पंजाब में दस नए करोना पाजिटिव मामले आए सामने क्फर्यू की तारीख हुई 1 मई

पंजाब में दस नए करोना पाजिटिव मामले आए सामने क्फर्यू की तारीख हुई 1 मई

पंजाब में करोना का कहर कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है, बात की जाए इन दो दिनों की तो इन दो दिनों में बढ़ी तेज़ी से करोना पाजिटिव के मामले सामने आ रहे है।

ताज़ा मामलों में पंजाब के डेराबस्सी ईलाके मेें एक ही दिन में 10 नए मामले करोना के सामने आए है। एक साथ 10 मामले सामने आने से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन में जहां हड़कंप मच गया है वहीं स्थानीय लोगों में पहले से भी ज्यादा दहशत का माहौल बन गया है।

वहीं पंजाब में इन बढ़ते करोना पाजिटिव मामलों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्फर्यू के समय में बढ़ौतरी कर 1 मई कर दिया है। गौर हो कि इस से पहले क्फर्यू की तारीख 14 अप्रैल अतिंम थी।

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये। ????????

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।