मरीज़ की रिर्पोट पाजिटव आने पर जिला जालंधर के गोराया शहर में हस्पताल को 14 दिन के लिए बंद

मरीज़ की रिर्पोट पाजिटव आने पर जिला जालंधर के गोराया शहर में हस्पताल को 14 दिन के लिए बंद

पंजाब में कोरोना की बेकाबू हो रही रफ्तार के चलते आए दिन पंजाब में कोरोना पाजिटिव मरीजों की बढ़ौतरी होती जा रही है। कोरोना पाजिटिव की बढ़ती रफ्तार के चलते ही आजं जिला जालंधर के अधीन आने वाले गोराया शहर के रोहित हस्पताल को 14 दिन के लिए सील करना पड़ा।

 

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनी लुधियाना के डीएमसी हस्पताल में आई एक व्यक्ति की कोरोना रिर्पोट पाजिटिव आने के चलते यह कदम ऊठाया गया है। जानकारी के अनुसार डीएमसी हस्पताल में पाजिटिव आया व्यक्ति जोकि सूत्रों के अनुसार हस्पताल के डाक्टर का ही भाई है ईलाज़ के लिए अपने भाई के हस्पताल में भी आया था। जिसके बाद उसकी रिर्पोट पाजिटिव आ गई ।

 

रिर्पोट पाजिटिव आने के बाद हालांकि हस्पताल के डाक्टर ने खुद को ही कोरोन टाईन करने और हस्पताल बंद रखने का ऐलान कर दिया था, लेकिन आज़ विभाग द्वारा भी हस्पताल के बाहर कोरोनटाईन का पोस्टर लगा दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हस्पताल में काम करने वाले स्टाफ को भी आज़ हस्पताल में ही कोरोनटाईन कर दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार को हस्पताल के डाक्टर और स्टाफ के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजी जाएगी।