कांग्रेस का फिल्लौर के विधायक पर कड़ा एक्शन, पार्टी से किया संस्पैंड

बीते दिनी ही विधायक की माता ने थामा था भाज़पा का दामन

कांग्रेस का फिल्लौर के विधायक पर कड़ा एक्शन, पार्टी से किया संस्पैंड

इस समय की बड़ी खबर पंजाब की सियासत और खासकर जालंधर लोकसभा हलके से जुड़ी हुई । कारण कि इस समय पंजाब की Hot Seat बने हुए जालंधर लोकसभा हलके के अधीन आने वाले विधानसभा हलका फिल्लौर के विधायक और कांग्रेसी नेता विक्रमजीत चौधरी को पार्टी ने संस्पैंड कर दिया है।

 

गौर हो कि विक्रमजीत चौधरी जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर अपने आप को पेश कर रहे थे लेकिन पार्टी हाईकमांड ने इस सीट पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया जिसके बाद से ही चौधरी परिवार नाराज़ चल रहा था।

 

इतना ही नहीं बीते दिनी तो मरहूम सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी और विक्रमजीत चौधरी की माता बीबी करमजीत कौर ने तो भाज़पा का दामन थाम ही लिया था। जिसके बाद से ही विक्रमजीत के भी भाज़पा मे ज़ाने की अटकलें चल रही थी, लेकिन आज़ कांग्रेस पार्टी ने फिल्लौर से कांग्रेसी विधायक विक्रमजीत चौधरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पार्टी से संस्पैंड कर दिया है।