दीवाली के त्यौहार को लेकर पंजाब सरकार ने ज़ारी किए आदेश, सिर्फ दो घंटे ही चला पाएंगे पटाखे

दीवाली के त्यौहार को लेकर पंजाब सरकार ने ज़ारी किए आदेश, सिर्फ दो घंटे ही चला पाएंगे पटाखे

चंडीगढ़ / हनेश मेहता

 

दीवाली का त्योहार आने में कुछ ही दिन शेष बचे है। इस त्योहार का लोगों को खासतौर पर बच्चों को इंतज़ार रहता है कारण कि इस दिन पटाखे चलाने होते है।

 

लोग इस त्योहार को पटाखे चला कर खुशी मना सके इस लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज़ पटाखों को लेकर आदेश ज़ारी कर दिए है कि पंजाब में दीवाली और गुरूपर्व के दिन दो घंटे पटाखे चला सकेंगे। हालांकि पंजाब के मंडी गोबिन्दगढ़ शहर में पटाखे चलाने पर रोक लगाई गई है कारण कि मंडी गोबिन्दगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण पटाखे चलाने पर पाबंदी लगाई गई है।

 

जिसके चलते मंडी गोबिन्दगढ़ में 9-10 नवंबर से लेकर 30 नवंबर से एक दिसंबर तक पटाखे चलाने पर पाबंदी लागू की जा चुकी है।

 

पंजाब के मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार दीवाली वाले दिन 14 नवंबर की रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे चलाए जा सकते हैं। गुरूपर्व 30 नवंबर को प्रात:काल चार बजे से पांच बजे तक और रात नौ बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे चला सकेंगे। इसी तरह क्रिसमस के मौके पर लोग रात 11:55 से लेकर प्रात:काल 12:30 बजे तक पटाखे चला सकेंगे।