पंजाब के इस शहर में बैठक करने गए भाज़पा नेताओं को बनाया बंदी, किया रैस्ट हाऊस में बंद

पंजाब के इस शहर में बैठक करने गए भाज़पा नेताओं को बनाया बंदी, किया रैस्ट हाऊस में बंद

पंजाब के बरनाला शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर किसानों ने बैठक करने आए भाज़पा नेताओं को बंदी बना कर स्थानीय रैस्ट हाऊस में बंद कर दिया गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा वायदे न पूरे करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरनाला में एक पत्रकार वार्ता का आयोज़न किया गया था। जैसे ही किसान नेताओं को भाजपा नेताओं के शहर में आने का पता लगा बड़ी संख्या में किसानों ने स्थानीय रेस्ट हाउस का घेराव कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अंदर ही बंद कर दिया, जिसमें भाज़पा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी मौज़ूद बताए जा रहे है।

 

भाजपा नेताओं का घेराव करते हुए किसानों एवं महिलाओं ने रेस्ट हाउस के गेट पर केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, जिस दौरान रोष को बढ़ता हुआ देख बरनाला पुलिस द्वारा रैस्ट हाऊस के आस पास सुरक्षा प्रबंध और कड़े कर दिए गए है।