चार जिलों की इंचार्ज बलवीर रानी सोढी ने लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों संबंधी को-इंचार्जों से की बैठक

चार जिलों की इंचार्ज बलवीर रानी सोढी ने लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों संबंधी को-इंचार्जों से की बैठक

महिला कांग्रेस पंजाब की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्या बलवीर रानी सोढी को लोकसभा चुनाव के लिए चार जिलों की इंचार्ज नियुक्त किये जाने के बाद आज उनके साथ इन चार जिलों के लिए बतौर को इंचार्ज नियुक्त की गई महिला पदाधिकारियों ने श्रीमति सोढी के साथ उनके अर्बन एस्टेट स्थित आवास पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने श्रीमति सोढी को गुलदस्ता भेंट करके इंचार्ज बनाये जाने पर शुभकानाएं भेंट की तथा लोकसभा चुनाव-2019 की प्रचार मुहिम संबंधी विचार विमर्श किया। बैैठक के दौरान श्रीमति सोढी ने सभी महिला को-इंचार्जों को उनकी ड्यूटी बांटते हुए पत्र भी सौंपे। जिसके अनुसार तृप्ता ठाकुर, सुनीता धीर एवं शविन्द्र निश्चल को जिला जालंधर शहरी एवं ग्रामीण, मीनाक्षी वर्मा, चन्द्रकांता एवं आशा रानी को जिला एस.बी.एस. नगर (नवांशहर), गुरबचन कौर, विदवंत कौर, अमृत कौर व सुखविन्द्र कौर को जिला होशियारपुर शहरी एवं ग्रामीण तथा जसविन्द्र कौर, अमनदीप कौर व जगदीश कौर को जिला रूपनगर (रोपड़) की कमान सौंपी गई है। बलवीर रानी सोढी ने सभी को-इंचार्जों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिले में कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं से संपर्क करके लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करें।