चुनाव आयोग के आदेश पर पांच जिलों में हुई SSP अधिकारियों की तैनाती

कल ही हटाए थे इन पांच जिलों से अधिकारी

चुनाव आयोग के आदेश पर पांच जिलों में हुई SSP अधिकारियों की तैनाती

पंजाब में लोकसभा चुनाव पूरे सलीके से और शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस कड़ी के चलते ही बीते दिनी पंजाब के पांच जिलों के एसएसपी अधिकारियों को तबादला कर दिया था।

 

उसके बाद आज़ चुनाव आयोग ने आज़ आदेश ज़ारी कर इन पांच जिलों के नए एसएसपी रैंक के अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी है जिसके चलते जालंधर देहाती मे अंकुर गुप्ता को कमान सौंपी गई है। जालंधर में एस.एस.पी. मुखविंद्र भुल्लर को बदले जाने के बाद एस.एस.पी. के तौर पर अंकुर गुप्ता को नियुक्त किया गया है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा है कि भारत चुनाव आयोग ने 5 जिलों में एस.एस.पीज तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि दीपक पारिक को एस.एस.पी. बठिंडा लगाया गया है जबकि अंकुर गुप्ता को एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण नियुक्त किया गया है। इसी तरह, सिमरत कौर एस.एस.पी. मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर एस.एस.पी. पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एस.एस.पी. फाजिल्का लगाया गया है।