संगत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फिर से खुलेगा करतारपुर कारिडोर

कल से पंजीकरण की होगी शुरूआत

संगत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फिर से खुलेगा करतारपुर कारिडोर

चंडीगढ़ : संगत के लिए एक बार फिर से खुशखबरी आ गई है कारण कि केंद्र सरकार ने गुरूपर्व पर एक बार फिर से करतारपुर कोरिडोर खोलने का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार ने कल से यानी 17 नवंबर से करतापुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कल यानी कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। ये निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।’