बड़ी खबर : वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत

कईयों की मौत तो कई घायल

बड़ी खबर : वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत

 

मथुरा : इस समय की बड़ी खबर मथुरा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वृंदावन धाम से है जहां पर देर शाम को एक पुरानी ईमारत ढह गई है।

 

मिली ज़ानकारी के अनुसार तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। मंदिर से महज 200 मीटर पहले एक जर्जर मकान की पहली मंजिल बारिश के चलते ढह गई। हादसे में श्रीबांके बिहारी के दर्शन को आए पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हैं। मरने वालों में तीन कानपुर, एक देवरिया और एक वृंदावन की स्थानीय महिला है। पुलिस-प्रशासन की टीम राहत-बचाव के कार्य में जुटी है।

स्वतंत्रता दिवस का अवकाश होने के चलते बाहरी जिलों-प्रदेशों के श्रद्धालुओं की यहां भारी संख्या में भीड़ पहुंची थी। इधर, काफी देर से बारिश भी हो रही थी। श्रीबांके बिहारी मंदिर से 200 मीटर पहले दुसायत मोहल्ला (स्नेह बिहारी मंदिर के पास) वृंदावन निवासी विष्णु बाग वाला का वर्षों पुराना दो मंजिला मकान है। यह मकान हाल में आई यमुना में बाढ़ की वजह और पहले से जर्जर होने की वजह से गिरासू हालत में खड़ा था।