स्कूल छोड़ने के बाद अब परिजनों को नही करने पड़ेगी स्कूल प्रबंधकों की मिन्नते़

92 वर्ष बाद पंजाब सरकार ने वापिस लिया आदेश

स्कूल छोड़ने के बाद अब परिजनों को नही करने पड़ेगी स्कूल प्रबंधकों की मिन्नते़

चंडीगढ़ : अकसर ही देखा ज़ाता है कि जब कोई बच्चा किसी स्कूल को छोड़ कर अन्य स्कूल में दाखिला लेता है तो उसे स्कूल छोड़ने का सटीर्फिकेट लेना होता है जोकि दूसरे स्कूल में जिसमें दाखिला लेना होता दिखना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार परिज़नों को छोड़े ज़ाने वाले स्कूल के प्रबंधकों की मिन्नते भी करनी पड़ती है।

 

 

लेकिन 92 वर्ष पहले किए गए इन आदेशों को आज़ पंजाब सरकार ने वापिस ले लिया है, जिसके चलते अब परिजनों को स्कूल छोड़ने का सर्टीफिकेट लेना जरूरी नही होगा इतना है कि नए स्कूल में दाखिल होते वक्त एक सवै घोषणा पत्र जरूर देना होगा नए स्कूल प्रबंधकों को ।