हो गया देश में चुनाव का ऐलान, इस दिन होंगे चुनाव

आचार संहिता हुई लागू

हो गया देश में चुनाव का ऐलान, इस दिन होंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव जिसका की हर एक को बडी बेसब्री से इंतज़ार था वो इंतज़ार आज़ खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने अभी अभी एक प्रैस कांफ्रैस कर लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है।

 

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रैस कांफ्रैस के दौरान बताया कि पंजाब में सांतवे यानि कि अंतिम चरण में चुनाव होंगेइसके मद्देनजर पंजाब में 7वें Phase दौरान 1 जून को वोटिंग जबकि 4 जून को इसके नतीजे आएंगे। 

 

 

85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग घर से दे सकेंगे Vote


चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद सरकार ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट से वोटिंग करने वाले चुनावी नियम में बदलाव किया है। अब केवल 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाता ही पोस्टल बैलट से वोटिंग कर सकेंगे। अभी तक 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस सुविधा के पात्र थे। कानून मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन में बताया कि 85 की उम्र पार कर चुके वोटर्स को यह सुविधा देने के लिए चुनाव संचालन नियम 1961 से संशोधन किया गया है।