लोकसभा चुनाव घोषित होते ही अधिकारियों को मिले यह आदेश

आदेशों की कापी हुई ज़ारी

लोकसभा चुनाव घोषित होते ही अधिकारियों को मिले यह आदेश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो चुकी है। वहीं जालंधर में जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारियों व कर्मचारियों को नई हिदायतें जारी कर दी गई हैं। सभी विभागीय प्रमुखों और डिप्टी कमिश्नर दफ्तर की तरफ से समूह अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायतें जारी की गई हैं कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी डिप्टी कमिश्नर की परवानगी के बिना छुट्टी पर नहीं जाएगा और न ही अपना डयूटी स्टेशन छोड़ेगा। 

 

जिक्रयोग्य है कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान कर दिया है। सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे, जबकि 4 जून को नतीजों का एलान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं, 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।