Jio के बाद फगवाड़ा के इस होटल के बायकाट का ऐलान किया किसान जत्थेबंदियों ने

Jio के बाद फगवाड़ा के इस होटल के बायकाट का ऐलान किया किसान जत्थेबंदियों ने

फगवाड़ा के किसानों द्वारा आज़ फगवाड़ा के एक प्रसिद्ध होटल का बायकाट करने का ऐलान किया गया है।

 

गौर हो कि पिछले करीब तीस दिन से दिल्ली के बार्डरों पर किसानी आंदोलन चल रहा है जिसके बाद भी केंद्र सरकार द्वारा किसानों की समस्या का कोई हल नही निकाला जा रहा है, जिससे नाराज़ चल रहे किसानों ने भाज़पा के समागमों और अब Jio कंपनी का भी बायकाट किया हुआ है।

 

लेकिन आज़ फगवाड़ा में किसान नेताओं ने फगवाड़ा के मशहूर होटल आशीष कांटिनेंटल होटल का भी बायकाट करने का ऐलान किया है।

 

आपको बतां दे कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाज़पाई का जन्मदिन मनाने के लिए फगवाड़ा भाज़पा द्वारा होटल आशीष कांटिनेंटल में एक समागम रखा गया था, जिसकी भनक जब किसान जत्थेबंदियों को लगी तो वो विरोध करने के लिए होटल के बाहर पहुंच गए। इस दौरान होटल के बाहर संबोधन करते हुए किसान जत्थेबंदियों के नेता ने ऐलान कर दिया कि इस होटल मालिक द्वारा देश में चल रहे विरोध के बावजूद भाज़पा नेताओं को होटल में समागम के लिए जगह दी जा रही है, जिसके चलते आने वाले दिनों में किसानों के जितने भी रिश्तेदार और सगे संबंधी है उन्हें इस होटल का बायकाट करने का कहा जाएगा तांकि सिर्फ भाज़पा वाले ही अपने समागम इस होटल में कर सकें। इस दौरान किसान नेताओं ने भाज़पा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की।