किसान आंदोलन के चलते लगातार पोर्ट हो रहे Jio नंबरों को लेकर Jio ने ऊठाया यह कदम

किसान आंदोलन के चलते लगातार पोर्ट हो रहे Jio नंबरों को लेकर Jio ने ऊठाया यह कदम

पिछले 34 दिनों से दिल्ली के बार्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते पंजाब में Jio कंपनी के प्रति पंजाबियों का गुस्सा लगातार फूट रहा है, जिसके चलते पंजाब में धड़ा धड़ Jio के नंबरों को Port करवाया जा रहा है। इतना ही नही कई शहरों में तो पंजाबियों ने Jio के मोबाईल टावरों को ही बंद कर दिया है। 

 

पंजाबियों की इस बात से गुस्साए Jio ने अब अपना नया कदम ऊठाया है। Jio ने इस के चलते अब Jio नंबर से Port का जो Message भेज़ा ज़ा रहा था उसे भेज़ना बंद कर दिया है, अब अगर कोई ग्राहक Jio के नंबर से Port का मैसेज़ भेज़ता है तो 1900 नंबर पर वो मैसेज़ जा ही नही रहा है, अगर किसी ने इन दिनों में Jio से किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट किया है तो उस रिक्वेस्ट को जानबूझ कर पूरा नही किया जा रहा तांकि नंबर Jio में ही चलता रहे। 

 

हालांकि मोबाईल पोर्टेबिल्टी के नियमों के यह सब विपरित है, लेकिन पंजाब में बढ़ते हुए Jio के विरोध के चलते ऐसा किया जा रहा है।