एक बलदेव सिंह ने पूरे पंजाब में मचाई दहशत , 21 लोगों को करवाया करोना पाजिटिव, अब बंगा ईलाके के 9 और गांव सील

एक बलदेव सिंह ने पूरे पंजाब में मचाई दहशत , 21 लोगों को करवाया करोना पाजिटिव, अब बंगा ईलाके के 9 और गांव सील

जिला नवांशहर के ईलाका बंगा का रहने वाला बलदेव सिंह जिसका बीते दिनी करोना वायरस के कारण देहांत हो गया। लेकिन बलदेव सिंह का देंहात पूरे पंजाब में दहशत का माहौल बना कर रख गया क्योंकि पंजाब में अब तक जितने भी पाजिटिव करोना मामले सामने आए है उन में से 21 लोग बलदेव सिंह के संर्पक में आने से करोना पाजिटिव हुए है।

जिसके चलते पूरे पंजाब के प्रशासन के हाथ पांव फूल रखे है कारण कि बलदेव सिंह विश्व प्रसिद्व श्री आनंदपुर साहिब के मेले सहित कई धार्मिक समागमों में अपनी हाज़री लगवा चुका है और ना जाने कितने लोग बलदेव सिंह के संर्पक और उसके संर्पक में आने वाले अनेकों लोग और कितने लोगो के संर्पक में आए है इस बारे में फिलहाल कुछ नही कहा जा सकता।

इस अहितयात के तौर पर बंगा ईलाके के छह गांव प्रशासन द्वारा पहले सील कर दिए गए थे, लेकिन बलदेव सिंह के संर्पक में हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए आज़ बंगा ईलाके के नौ गांव जिनमें माल गहिलां, लिधाणा ऊच्चा, पद्दी मट्‌ठ वाली, हिओं, गोबिंदपुर, गुजरपुर, भौरा, पल्ली ऊच्ची, व सुज्जों गांव शामिल है को सील कर दिया गया है।