पंजाब में जहाज़ भर कर आए कोरोना पाज़िटिव, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

एंबूलेंस की लगी कतारें , 179 यात्रियों में से 125 निकले कोरोना पाज़िटिव

पंजाब में जहाज़ भर कर आए कोरोना पाज़िटिव, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

अमृत्सर : पंजाब में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है, जैसे जैसे ठंड का मौसम बड़ रहा है वैसे ही पिछले वर्ष की तरह कोरोना भी एक बार फिर से पैर पसारने में लगा  हुआ है और रोज़ाना ही नए कोरोना पा़ज़िटिव मामलों में बढ़ौतरी हो रही है।

 

 

वीरवार को भी पंजाब के अमृत्सर शहर में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है कारण कि अमृत्सर के एयरपोर्ट पर इटली से आई फलाईट में 179 यात्री सवार होकर भारत आए है, आपको बतां दें कि इटली को केंद्र सरकार ने at-risk कंट्रीज की लिस्ट में शामिल किया हुआ है। इसके चलते वहां से आई फ्लाइट के करीब 11.30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड होने के बाद हर यात्री का टेस्ट करने के आदेश दिए गए। फ्लाइट में कुल 179 यात्री थे। अमृतसर हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक वीकेसेठ ने बताया कि इनमें से 160 यात्रियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई, जिसमें 125 यात्री फिलहाल पॉजीटिव मिले हैं।

 

अगर आप भी चाहते है हमारी हर खबर आप तक पहुंचे तो आप हमारे WhatsApp नंबर 9803300089 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेंज़े आपको हमारी हर अपडेट आपके फोन पर मिलेगी, हमारा नंबर सेव करना ना भूलना।

धन्यवाद