प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन(PEMA) के एक बार फिर प्रधान बने वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरिंदर पाल

क्लब और पत्रकारों की बेहतरी के लिए काम करना पहला कर्तव्य : सुरिंदर पाल

प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन(PEMA) के एक बार फिर प्रधान बने वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरिंदर पाल

जालंधर से चलने वाली पंजाब की मशहूर पत्रकारों की एसोसिएशन PEMA यानि कि प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन का एक बार फिर से आज़ जालंधर से वरिष्ठ पत्रकार डा सुरिंदर पाल को प्रधान ऐलान किया गया।

 

इस मौके पर सुरिंदर पाल ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि वह पहले की तरह इस बार भी पत्रकारों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की बेहतरी के लिए काम करना उनका पहला कर्तव्य रहेगा, उन्होंने कहा कि आज़कल पत्रकारों को कई बार बहुत मुश्किलों को सामना करना पड़ता है लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि वो पत्रकारों को कोई समस्या नहीं आने देंगे।

 

 

इस मौके पर पत्रकार निखिल शर्मा, संदीप साही, राजेश शर्मा, अशोक अनुज़, वारिस मलिक, हरीश शर्मा, कमल किशोर, राजेश योगी, रोहित सिद्धू, सन्नी सहगल, रमेश नैय्यर, रमेश गाबा, अमीत कुमार, राहुल ग्रोवर, खुश चावला, संदीप शर्मा व अन्य उपस्थित थे।