पंजाब में कोरोना से आठ और लोगों की जान गई, 24 घंटे में 441 नए पॉजिटिव मिले

पंजाब में कोरोना से आठ और लोगों की जान गई, 24 घंटे में 441 नए पॉजिटिव मिले

बेशक की पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में बड़ते कोरोना के कदमों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है सख्ती से आदेश लागू किए जा रहे है लेकिन बावजूद इसके पंजाब में सरकार की सारी कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

वीरवार को पंजाब में कोरोना वायरस के चलते आठ कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की मौत हो गई है। जिसके बाद अब तक मरने वालों की कुल संख्या 277 तक पहुंच गई। इसके साथ ही एक ही दिन में पंजाब में 441 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11739 तक पहुंच गई है।

सेहत विभाग  के अनुसार वीरवार को को जालंधर और पटियाला में 2-2 मरीजों और फिरोजपुर, होशियारपुर, अमृतसर व मोहाली में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो गई। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 3721 मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है, जिनमें से 83 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 70 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक ही दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस लुधियाना (89) में दर्ज किए गए। वहीं जालंधर में 44 नए मामलों के साथ कुल 63 केस, पटियाला में 23 नए मामलों के साथ 53 केस, संगरूर में 9 नए पॉजिटिव केसों के साथ 20 केस, मोहाली में 12 नए केसों के साथ 30 केस, गुरदासपुर में 6 नए केसों के साथ 12 केस, फतेहगढ़ साहिब में 5 नए केसों के साथ 13 केस, मुक्तसर में भी 5 नए केसों के साथ कुल 13 केस दर्ज किए गए हैं।