पंजाब में फिर सताने लगा कोरोना का डर, जारी हुई एडवाईजरी

मास्क लगाना भी हुआ जरूरी

पंजाब में फिर सताने लगा कोरोना का डर, जारी हुई एडवाईजरी

कोरोना वाइरस को लेकर पंजाब में एक बार फिर से कोरोना का डर सताने लगा है कारण की कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है, जिसको लेकर सरकार ने एडवाईजरी जारी करते हुए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। 

 

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशक डॉ. आदर्शपाल कौर ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर जागरूक किया है और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सख्ती से पालन करने को कहा है। राज्य के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भास्कर ने कहा कि अब तक जे. एन-1 वैरिएंट के 4 मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है, जबकि 3 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें एक-एक मरीज जालंधर, नवांशहर और कपूरथला का रहने वाला है।  तीनों मरीजों में कपूरथला के मरीज को डेंगू बुखार था। वह इलाज के लिए अस्पताल गए, जहां एहतियात के तौर पर उनका डेंगू बुखार का परीक्षण किया गया और कोरोना पॉजिटिव निकला। इसी तरह नवांशहर का एक मरीज जब मिर्गी के इलाज के लिए अस्पताल आया तो उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि जालंधर के एक मरीज में वायरल और कोरोना के लक्षण पाए गए तो वह कोरोना पॉजिटिव आया।