चहेतों को नौकरियां देने वाली सरकार पर गोराया के एडवोकेट साहिब ने कसा तंज़, लिखा यह पत्र

विधायक के बेटे को डायरेक्टर बनाने पर कसा तंज़

चहेतों को नौकरियां देने वाली सरकार पर गोराया के एडवोकेट साहिब ने कसा तंज़, लिखा यह पत्र

गोराया : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की राह पर चलते हुए बीते दिनी पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी द्वारा भी विधायक मदल लाल के बेटे को डायेरक्टर के पद् पर विराज़मान कर दिया गया।

 

विधायक के बेटे की डायेरक्टर पद् पर तैनाती के बाद गोराया के मशहूर एडवोकेट और समाज़ सेवक इंदरज़ीत वर्मा ने मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी और पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए एक चिट्‌ठी मुख्यमंत्री पंजाब को लिखी है। जिसमें कहा गया है कि अगर सीधे तौर पर बिना एज़ुकेशन के डायरेक्टर पद् दिया जा सकता है तो वो तो पढ़े लिखे है उन्हें भी नौकरी या फिर कोई डायरेक्टर पद् मिल ज़ाना चाहिए।

 

क्या है मामला 

आपको बतां दें कि बीते दिनी पंजाब सरकार द्वारा गगनदीप सिंह जलालपुर को पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) का डायरेक्टर- एडमिनिस्ट्रेशन नियुक्त किया है। गगनदीप सिंह जलालपुर कांग्रेस विधायक मदन लाल जलालपुर के बेटे हैं और उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए हुई है। उनकी नियुक्ति पांडव जी के स्थान पर हुई है।