कोरोना के बड़ रहे मामलों को लेकर Air India का का बड़ा फैसला, 24-30 अप्रैल के बीच भारत-ब्रिटेन की सभी उड़ानें रद्द
यूके जाने वालों के लिए है यह अहम जानकारी

देश में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह बेकाबू हो गई है और हर रोज लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और करीब तीन लाख संक्रमित मामले सामने आए हैं। इधर कई राज्यों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और कई मेडिकल सुविधाओं की किल्लत हो रही है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई और चुनौतीपूर्ण हो गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है, तो वहीं कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू और सख्ती जारी है।
जिसके चलते ही Air India ने चलते एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। 24 से 30 अप्रैल तक यूके जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ाने रद्द कर दी है। एयर इंडिया के मुताबिक, “यह फैसला यूके में हालिया प्रतिबंधों की घोषणा के तहत लिया गया है. रिफंड और रिशेड्यूलिंग को लेकर जल्द जानकारी दी जाएगी। जो उड़ानें रद्द हुईं हैं उनकी जानकारी इस प्रकार है-
AI131/AI130
Mumbai-London-Mumbai
AI161/AI162
Delhi-London-Delhi
AI131/AI178
Mumbai-London- Bengaluru
AI177/AI130 Bengaluru-London- Mumbai