पंजाब में खतरनाक मोड़ पर पहुंचा कोरोना, एक दिन में आए इतने मामलें तो मौतों का आंकड़ा भी बड़ा

कोरोना की नई वेव हो रही खतरनाक साबित लेकिन लोग फिर भी बेपरवाह

पंजाब में खतरनाक मोड़ पर पहुंचा कोरोना, एक दिन में आए इतने मामलें तो मौतों का आंकड़ा भी बड़ा

चंडीगढ़ / हनेश मेहता 

पंजाब में कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक होती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि इस खतरनाक लहर को देखते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब में Weekend LockDown का ऐलान किया जिसमें शनिवार और रविवार को पूर्ण तौर पर बाज़ार बंद रहेंगें। इसके साथ ही रोज़ाना शाम 6 बजें से सुबह पांच बज़े तक भी Night Curfew का ऐलान किया है हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इसे सरकार का गलत फैसला बता रहे है।

 

लेकिन सोमवार को अगर कोरोना पाज़िटिव मामलों की बात की जाए तो सोमवार को पंजाब में कोरोना वायरस बेहद ही खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार को पंजाब में 6080 नए कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आए है, इसके साथ ही सोमवार को एक ही दिन में 100 कोरोना पीड़ित लोगों की मौत भी हुई है।

 

किस जिले में हुई कितनी मौतें 

इस खबर के बारे में आपकी क्या राए है आप नीचे वो भी बता सकते है। इसके साथ ही पंजाब में LockDown लगना चाहिए या नही उसके बारे में वाेटिंग भी कर सकते है। आपके सुझाव हमारे लिए बहुमुल्य है। धन्यवाद

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़ने के लिए अपना नाम और शहर का नाम लिख कर हमारे Whatsapp नंबर 9803300089 पर भेज़ें, हमारे इस नंबर को अपने मोबाईल में Save करना ना भूलें