UK ज़ाने वालों के लिए आई अच्छी खबर, कोवैक्सीन लेने वालों के लिए आज से खुल गए UK के दरवाजे

क्वारंटाइन का झंझट भी खत्म

UK ज़ाने वालों के लिए आई अच्छी खबर, कोवैक्सीन लेने वालों के लिए आज से खुल गए UK के दरवाजे

नई दिल्ली : भारत से यू के ज़ाने वालों के लिए अब एक और अच्छी खबर आई है यह राहत भरी खबर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन “ कोवैक्सीन ” ले चुके लोगों के लिए है। कारण कि आज से ब्रिटेन ने ऐसे लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। ब्रिटेन भारत की कोवैक्सीन को अपनी स्वीकृत टीकों की लिस्ट यानी अप्रूवल लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि यात्रा के लिए कोवैक्सीन को मान्यता देने वाले ब्रिटेन के नियम आज से लागू हो गए हैं। आज यानी 22 नवंबर से भारत बायोटेक-निर्मित टीका लगवाने वाले यात्रियों को अब यूके में क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा।

 

 

ब्रिटेन के इस फैसले से उन हजारों भारतीय यात्रियों को राहत मिलेगी, जो कोवैक्सीन ले चुके हैं और मंजूरी का इंतजार कर रहे थे। यूके सरकार ने कोवैक्सीन के साथ-साथ चीन की सिनोवैक और सिनोफार्म वैक्सीन को भी अप्रूव्ड वैक्सीन की लिस्ट में शामिल किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन से कोवैक्सीन को हरी झंडी मिलने के बाद ब्रिटेन ने भी यात्रा में राहत देने की घोषणा की थी।