कोरोना के नए वेरिंएट Omicron को लेकर बड़ी चिंता, ज़ारी हुआ Yellow Alert

मिनी LockDown की तरह लगेगी पाबंदियां

कोरोना के नए वेरिंएट Omicron को लेकर बड़ी चिंता, ज़ारी हुआ Yellow Alert

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस जिस का खतरा दो साल बीत ज़ाने के बाद भी पूरी तरह से बरकरार दिखाई दे रहा है, करीब दो साल बाद कोरोना के नए वेरिंएट Omicron ने अपनी दहशत दिखानी शुरू कर दी है। जिसके चलते ही दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा Yellow Alert ज़ारी कर दिया गया है। 

जिसके चलते एक तरीके से दिल्ली में अब Minni LockDown की तरह पाबंदियां लागू हो जाएंगी। 

ये लागू होंगी पाबंदी
. मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता पर चलेगी।
. शैक्षणिक संस्थानों के साथ सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, सम्मेलन कक्ष, बैंक्वेट हॉल, स्पॉ एंड वेलनेस क्लीनिक, योग संस्थान व जिम बंद हो जाएंगे।
. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा रात्रि कर्फ्यू।
. सुबह 10 से रात 8 बजे के बीच दुकानें व शॉपिंग माल सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगे।
. सुबह 8 से रात 10 बजे तक 50 फीसदी की क्षमता पर रेस्तरां और दोपहर 12 से रात 10 तक 50 फीसदी की क्षमता पर बार खुलेंगे। 

अगर आप भी चाहते है हमारी हर खबर आप तक पहुंचे तो आप हमारे WhatsApp नंबर 9803300089 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेंज़े आपको हमारी हर अपडेट आपके फोन पर मिलेगी, हमारा नंबर सेव करना ना भूलना। 
धन्यवाद