पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

 

प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह उनके साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से उनका अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं।'

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन सभी लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।