पंजाब में पुलिस और गैंगस्टरों की मुठभेड़, आमने सामने चली ठा ठा गोलियां, दो गैंगस्टर मार गिराए
AGTF की टीम के साथ श्री फतिहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में हुई मुठभेड़

पंजाब पुलिस का लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन चलता हुआ नज़र आ रहा है। इसके चलते ही आज़ भी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर अभी अभी पंजाब पुलिस और कुछ गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में पुलिस ने 2 गैंगस्टर ढेर कर दिए और एक घायल हो गया। ए.जी.टी.एफ. द्वारा यह आपरेशन किया गया। इस दौरान 2 पुलिस मुलाजिमों के घायल होने की भी सूचना है।
बताया जा रहा है कि एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ गैंगस्टर फतेहगढ़ साहिब में छुप कर बैठे हैं। इस दौरान पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची। इस दौरान गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और इस दौरान 2 गैंगस्टर मारे गए हैं। इस मौके पर ए.जी.टी.एफ. प्रमुख प्रमोद भान भी मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=I9cVcM8U314&t=142s