जम्मू में 300 करोड़ की कोकीन के साथ दो गिरफ्तार

एक फगवाड़ा तो दूसरा जालंधर का रहने वाला नौज़वान

जम्मू में 300 करोड़ की कोकीन के साथ दो गिरफ्तार

जम्मू : जम्मू कश्मीर की पुलिस ने बनिहाल इलाके में नारको-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक इनोवा कार से 30 किलोग्राम कोकीन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान जालंधर के सरबजीत सिंह और फगवाड़ा के हनी बसरा के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बनिहाल क्षेत्र से इस साल मादक पदार्थों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक सूचना मिलने के बाद शनिवार रात करीब 10.30 बजे जिला पुलिस ने रेलवे चौक बनिहाल में कश्मीर से जम्मू की ओर आ रही इनोवा कार (एचआर 2 डब्ल्यू-4925) को रोका। तलाशी लेने पर इसमें करीब 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई। सफल बरामदगी के परिणामस्वरूप आतंकियों के एक नारको-टेररिज्म मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ।