कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की हाईलेवल बैठक

टेस्टिंग से लेकर वेंटिलेटर पर दिए बड़े निर्देश

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की हाईलेवल बैठक

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेदंर मोदी की आज़ एक हाईलेवल बैठक हुई है। बैठक में पीएम मोदी ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलटर्स, कोरोना टेस्टिंग और लॉकडाउन जैसे अहम विषयों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा, स्वास्थ्य विभाग को हाई पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाना होगा। गांवों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां, डोर-टू-डोर टेस्टिंग सर्विलांस की व्यवस्था बनानी होगी। 

 

 

पढ़े प्रधानमंत्री की हाईलेवल बैठक की मुख्य बातें

 


- ग्रामीण इलाकों में कोरोना फैलने से रोकना होगा।
- पीएम मोदी ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
- पीएम मोदी ने कहा, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
- प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन और इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
- पीएम मोदी ने कुछ राज्यों में वेंटिलेटर का उपयोग सही से नहीं होने के कुछ रिपोर्टों को गंभीरता से लिया।
- पीएम मोदी निर्देश दिया कि केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराए गए वेंटिलेटर्स की इंस्टालेशन और ऑपरेशन का तत्काल ऑडिट किया जाना चाहिए।
- प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी तैयार की जाए।
- पीएम मोदी ने कहा, चिकित्सा उपकरणों के सुचारू ऑपरेशन के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।

इस खबर के बारे में आपकी क्या राए है आप नीचे वो भी बता सकते है। इसके साथ ही पंजाब में LockDown लगना चाहिए या नही उसके बारे में वाेटिंग भी कर सकते है। आपके सुझाव हमारे लिए बहुमुल्य है। धन्यवाद

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़ने के लिए अपना नाम और शहर का नाम लिख कर हमारे Whatsapp नंबर 9803300089 पर भेज़ें, हमारे इस नंबर को अपने मोबाईल में Save करना ना भूलें