नवरात्र मेले में प्रसाद, नारियल, झंडा व निजी लंगर लगाने पर रोक

नवरात्र मेले में प्रसाद, नारियल, झंडा व निजी लंगर लगाने पर रोक
देव भूमि हिमाचल में 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे नवरात्रे मेलों के दौरान निजी लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह जानकारी मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही नवरात्र मेलों के अवसर पर मंदिर परिसर में हवन का आयोजन और कन्या पूजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के प्रसाद, नारियल व झंडा इत्यादि चढ़ाने के अतिरिक्त ढ़ोल नगाड़े, लाउड स्पीकर व चिमटा इत्यादि बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मां के दरबार में आने वाले भक्तज़न सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे और दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची एडीबी भवन, शंभू बैरियर, एडीबी पार्किंग और एमआरसी पार्किंग से प्राप्त हो सकेगी। इसके अतिरिक्त कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए प्रत्येक श्रद्धालु की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं का आहवान किया कि वे मंदिर में माल वाहक वाहनों में न आकर, बसों के माध्यम से ही आएं। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी तथा श्रद्धालु केवल चिन्हित स्थानों पर ही अपनी वाहन पार्क करें। साथ ही उन्होंने दरबार में आने वाले भक्तो से अपील भी की है कि बीमार, बुजुर्ग तथा बच्चे नवरात्र के दौरान मंदिर न आएं और अगर किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण हैं तो वह भी मेलों में आने से परहेज रखें। उन्होंने कहा कि लक्षण वाले व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाएगा।