गैंगस्टरों के Encounter के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री का बड़ा ब्यान

कहा पंजाब में गैंगस्टरों के लिए कोई स्थान नहीं

गैंगस्टरों के Encounter के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री का बड़ा ब्यान

पंजाब में लगातार हो रही गैंगस्टरों पर कारवाई को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ी बात कही है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ''पंजाब पुलिस ने 2 गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है... पंजाब में गैंगस्टरवाद के लिए कोई जगह नहीं है, जो भी कानून अपने हाथ  में लेता है उसे याद रखना चाहिए कि अब पंजाब में उन्हें 'सरपरस्ती' नहीं है, सीधी कार्रवाई की जाती है''।  

 

 

आपको बता दें कि दो गैंगस्टरों ने कुछ दिन पहले बाउंसर की गोली मारकर हत्या की थी। इसे लेकर पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी न्यू मुल्लांपुर के पास बाइक से जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिस पर गैंगस्टरों ने पुलिस फायरिंग कर दी। इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दोनों गैंगस्टरों की टांग में गोली लगी है। दोनों गैंगस्टर मोहाली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं,और दोनों आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़े हुए है।