जालंधर, लुधियाना व पटियाला के लिए आया नया आदेश, शनिवार को भी बंद रहेंगी दुकानें

जालंधर, लुधियाना व पटियाला के लिए आया नया आदेश, शनिवार को भी बंद रहेंगी दुकानें

पंजाब में कोरोना के प्रकोप को बड़ते हुए देख पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर से नया ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खास तौर पर जालंधर , लुधियाना और पटियाला जिलों के लिए नया आदेश ज़ारी करते हुए कहा है कि इन तीन जिलों में अब रविवार के साथ साथ शनिवार को भी दुकानें बंद रहेंगी।

 

इन तीन जिलों में बड़ते हुए कोरोना के प्रकोप के चलते मुख्यमंत्री ने यह कदम ऊठाया है। वहीं साथ ही पूरे पंजाब में कोरोना के कहर को देखते हुए  रेस्टोरेंट होटल तथा शराब की दुकानें रात 8:30 बजे तक खुली रहेगी जबकि सामान्य दुकानें तथा शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश 18 अगस्त से लागू होंगे।