गूगल ने प्ले-स्टोर से PayTM को हटाया, कंपनी ने कहा- जल्द आएंगे वापस, पैसे हैं सुरक्षित

गूगल ने प्ले-स्टोर से PayTM को हटाया, कंपनी ने कहा- जल्द आएंगे वापस, पैसे हैं सुरक्षित

पैसों के लेन देन को मोबाईल App Paytm के जरिए करने वालों को गूगल ने एक दम से झटका दिया है। कारण कि Google ने प्ले-स्टोर से Paytm एप को हटा दिया है। अब पेटीएम एप को एंड्रॉयड यूजर्स कुछ समय तक डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, हालांकि पेटीएम मॉल, पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मनी एप अभी भी प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं। वहीं एपल के एप स्टोर से पेटीएम को अभी भी डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

गूगल द्वारा प्ले-स्टोर से MobileApp को हटाए जाने के बाद Paytm ने कहा है कि MobileApp को अस्थायी तौर पर PlayStore से हटाया गया है। पेटीएम ने ट्वीट करके कहा है कि पेटीएम फिलहाल गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन वो जल्द ही वापसी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने यूर्जस को तसल्ली भी दी है कि यूर्जस का सारा पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और जल्द ही MobileApp Paytm को दोबारा से प्रयोग कर पाएंगे।

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख और शहर का नाम लिख कर भेंज़ दे हम आपको अपने Watsapp ग्रुप का लिंक भेज़ देंगें तांकि, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।