पंजाब में नही रूक रहा कोरोना का कहर, वीरवार को भी आंकड़ा 500 के पार

पंजाब में नही रूक रहा कोरोना का कहर, वीरवार को भी आंकड़ा 500 के पार

पंजाब में कोरोना का कहर रोज़ाना ही बढ़ता चला जा रहा है वीरवार को भी पंजाब में कोरोना पाजिटिव 10 लोगों की मौत हो गई तो 511 नए कोरोना पाजिटिव मामले भी आए है। जिसके बाद कुल संख्या 15456 हो गई है। पंजाब सरकार द्वारा जारी मैडीकल बुलेटिन के अनुसार जालंधर में तीन, लुधियाना में चार, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद पंजाब में मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है।

 

वहीं पाजिटिव मामलों में लुधियाना वीरवार को भी पहले ही स्थान पर रहा है, वीरवार को लुधियाना में 143, फिरोजपुर में 73, अमृतसर में 69, जालंधर में 67, फरीदकोट में 24, मोहाली में 18, संगरुर, तरनतारन में 15-15, पटियाला और बठिंडा में 14-14, कपूरथला में 13, बरनाला में 12, मुक्तसर और मोगा में 10-10, पठानकोट में पांच, होशियारपुर में चार, फजिल्का में तीन और गुरदासपुर में दो नए मामले सामने आए। नए मरीजों में लुधियाना के बीस पुलिसकर्मी, संगरूर के छह, मोहाली में दो, अमृतसर, फाजिल्का और मुक्तसर में एक-एक पुलिसकर्मी और अमृतसर में बीएसएफ का एक जवान शामिल है।