Mohali ब्लास्ट मामले में पुलिस को मिली सफलता, मदद करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अब तक करीब 20 लोगों को कर चुकी है राऊंडअप

Mohali ब्लास्ट मामले में पुलिस को मिली सफलता, मदद करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली (Mohali Blast) में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था. जिसके कारण इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए थे. वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पुलिस (Punjab Police) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पंजाब पुलिस ने फरीदकोट के रहने वाले निशान सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.जानकारी के अनुसार इस शख्स ने ही हमलावरों को लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाया था.पंजाब (Punjab) पुलिस के डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि आरपीजी में ट्रिनिट्रोटोल्यूइन (टीएनटी) विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.

 

 

इसका इस्तेमाल आमतौर पर श्रीनगर में आतंकी हमले के दौरान होता रहा है. डीजीपी ने दावा किया, पुलिस को कई लीड मिली हैं, जिनके आधार पर जल्द ही इस केस को सुलझा दिया जाएगा.पंजाब पुलिस ने राज्य के अलग-अलग इलाकों से दो और शख्स को हिरासत में लिया है.