श्री अमरनाथ गुफा के पास फिर बने बाढ़ जैसे हालात, रेस्कियू कर 4000 के करीब लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

कुछ दिन पहले भी फटा था बादल

श्री अमरनाथ गुफा के पास फिर बने बाढ़ जैसे हालात, रेस्कियू कर 4000 के करीब लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर

जम्मू कश्मीर : करो़ड़ों लोगों की आस्था के केंद्र पावन श्री अमरनाथ गुफा के पास मंगलवार की देर शाम को एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन गए, हालांकि बाढ़ नहीं आई थी, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा तेज़ और बीते दिनों में बादल फटने के कारण माहौल डर वाला बन गया था।

 

पंचतरणी से आईटीबीपी ने चार हजार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अधिकारियों के मुताबिक अभी इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।



मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार प्रदेश 28 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले सोमवार को भारी बारिश से अमरनाथ पवित्र गुफा के बालटाल रूट पर बरारीमर्ग से रेलपथरी तक कई जगह भूस्खलन हुआ।



सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर के अनुसार भूस्खलन से प्रभावित मार्ग पर फंसे अमरनाथ यात्रियों को माउंटेन रेस्क्यू टीमों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

 

बीते दिनी बादल फटने और मंगलवार को पानी का बहाव तेज़ होने के कारण कुछ शिव भक्त् इसे बाबा का प्रकोप और कुछ यात्रा के दौरान गलतियां करने वाले यात्रियों की वज़ह से बाबा के क्रोधित होने की बात भी कर रहे है।