NIA ने पंजाब से संबंधित आतंकी हरप्रीत को किया गिरफ्तार, Ludhiana ब्लास्ट का है मुख्यआरोपी

मलेशिया से लौटा था, दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गया काबू

NIA ने पंजाब से संबंधित आतंकी हरप्रीत को किया गिरफ्तार, Ludhiana ब्लास्ट का है मुख्यआरोपी

चंडीगढ़ : पंजाब में कोई भी शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब करने में अपना योगदान ना डाल सके जिसके लिए NIA की टीम द्वारा लगातार पंजाब में दबिश दी ज़ा रही है और मौहाल खराब करने वालों पर नकेल कसी ज़ा रही है।

 

इस के चलते ही पंजाब के जिला लुधियाना में कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हुए धमाके के मुख्यारोपी आतंकी हरप्रीत सिंह को NIA ने कुआलालंपुर से वापस भारत आते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर NIA ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी हरप्रीत सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट तक जारी है। वहीं उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है।

 

 

आतंकी हरप्रीत सिंह ने विशेष रूप से निर्मित IED की डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके सहयोगी आतंकियों ने भारत भेजा था। बता दें कि आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी गांव मेंदीकलां, अजनाला, अमृतसर का रहने वाला है।