पंजाब की ज़ेल में पहुंची NIA की टीम, कुख्यात गैंगस्टर से बरामद किया मोबाईल

पंजाब में बढ़ रहे लगातार गैंगस्टरवाद को देख रोज़ाना आ रही है टीम पंजाब

पंजाब की ज़ेल में पहुंची NIA की टीम, कुख्यात गैंगस्टर से बरामद किया मोबाईल

संगरूर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने हलका संगरूर की ज़ेल में आज़ NIA की टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसके बाद ज़ेल प्रशासन में हड़कंप सा मच गया, कारण कि ज़ेल में बंद एक कुख्यात गैंगस्टर के पास मोबाईल होऩ की सूचना NIA की टीम को मिली थी।

 

जिसके बाद टीम ने ज़ेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर की दीपक कुमार बिन्नी गुर्जर निवासी होशियारपुर से मोबाईल फोन बरामद कर लिया। एनआईए ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर से एक मोबाइल बरामद किया है। टीम को गैंगस्टर के पास मोबाइल होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर जेल में रेड की गई। यह मोबाइल साथ वाली बैरक के गैंगस्टर से मिला। यही नहीं लगातार तीसरी बार तलाशी लेने पर इस इस गैंगस्टर से मोबाइल फोन मिला। बताया जा रहा है उसने यह फोन फर्श की दरार में छुपा कर रखा हुआ था। एन.आई.टी. ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

लेकिन इस कारवाई के बाद बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार ज़ेल में मौजूद पुलिस अधिकारियों को इस मोबाईल के ज़ेल में होने की सूचना क्यों नही मिली जो दिल्ली बैठी NIA की टीम को मिल गई।