नहीं होंगे इस बार बाबा बफार्नी के दर्शन, श्राइन बोर्ड की बैठक में यात्रा रद्द करने का फैसला

नहीं होंगे इस बार बाबा बफार्नी के दर्शन, श्राइन बोर्ड की बैठक में यात्रा रद्द करने का फैसला

करोना वायरस की दहशत इस बार श्री अमरनाथ पर भी पड़ता हुआ नज़र आ रहा है। जिसके चलते अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस साल 23 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया है।

 

गौर हो कि यह पहला मौका है, जब शुरू होने से पहले ही श्री अमरनाथ यात्रा कैंसिल की गई है। जम्मू के राजभवन में बुधवार को हुई एक अहम बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीशचंद्र मुर्मू ने यह फैसला लिया है। 2000 में अमरनाथ श्राइन बोर्ड बनाया गया था।

 

आपको बतां दे कि इससे पहले पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के ठीक 3 दिन पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी थी।

 

लेकिन इस बार श्री अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला इस लिए लिया गया है कारण कि जहां से यात्रा गुजरती है, वहां 10 जिले कोरोना प्रभावित और 77 रेड जोन है। जिनमें चार जिले श्रीनगर, बारामुला, बांडीपोरा और कुपवाड़ा को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।