कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवज़ोत सिंह सिद्व को मिली बड़ी राहत रोड रेज मामले में 25 फरवरी को होगी केस की अगली सुनवाई

करीब 33 वर्ष पुराना है यह मामला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवज़ोत सिंह सिद्व को मिली बड़ी राहत  रोड रेज मामले में 25 फरवरी को होगी केस की अगली सुनवाई
चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 33 साल पुराने रोडरेज मामले में राहत मिली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 फरवरी तक टाल दी है। बता दें कि, सिद्धू की ओर से पी चिदंबरम ने सुनवाई टालने की मांग उठाई थी। 
 
उल्लेखनीय है कि 1988 में पटियाला के शेरनवाला गेट चौराहे के समीप सिद्धू और उनके दोस्त बीच खड़ी जिप्सी में बैठे थे। इस दौरान बुजुर्ग एवं दो अन्य पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचे। उन्होंने सिद्धू से जिप्सी हटाने को कहा और उनका विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि गुस्से में नवजोत सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।