पंजाब पुलिस की बड़ी गलती : मूसेवाला मर्डर में शामिल गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से भागा

पंजाब में पुलिस ने ज़ारी किया हाई अर्लट

पंजाब पुलिस की बड़ी गलती : मूसेवाला मर्डर में शामिल गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से भागा

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता  सिद्धू मुसेवाला की हत्‍या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित के पुलिस हिरासत से भाग जाने की खबर है। बताया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला को गोली  मारने वाला गैगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हुआ है। इससे पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्रकी नाकेबंद कर दी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस को धमकी दी है। पुलिस टीनू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

 

दीपक की फरारी के बाद लॉरेंस के नाम से सोशल मीडिया पोस्ट डाली गई हैं। इसमें कहा गया कि यह पोस्ट खास तौर पर पंजाब और हरियाणा पुलिस के लिए है। हमारा भाई टीनू हरियाणा उर्फ दीपक पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। पुलिस उसके साथ कुछ भी नाजायज कर सकती है। यह पोस्ट तब डालनी पड़ रही कि पहले ही पुलिस का बहुत धक्का सह चुके हैं, अब और नहीं सहना। हमें मजबूर न किया जाए। पुलिस अपनी कार्रवाई करे। अभी भी समझो और भाई के साथ कुछ भी नाजायज न हो वरना भुगतना पड़ेगा।