जालंधर में रोज़ाना आ रहे कोरोना पाज़िटिव, लेकिन प्रशासन फिर भी सुस्त

जालंधर में रोज़ाना आ रहे कोरोना पाज़िटिव, लेकिन प्रशासन फिर भी सुस्त

पंजाब के जालंधर शहर में कोरोना के रोज़ाना ही नए मामले सामने आ रहे है लेकिन बावजूद इसके प्रशासन द्वारा ढीला ही रवैया अपनाया जा रहा है। गौर हो कि जालंधर में रोज़ाना भारी संख्या में कोरोना पाज़िटिव मामले आने के चलते संख्या 3 हज़ार से पार पहुंच चुकी है, मंगलवार को भी दोपहर तक 16 नए मामले आए है।

लेकिन इन सब के बावज़ूद प्रशासन अभी भी कोरोना को लेकर बनाए कानून में नर्मी दिखाने में ही लगा हुआ है। आम तौर पर कहा जाए तो जो डंडा प्रशासन का कोरोना काल की शुरूआत में चला था वो बंद होने के चलते जहां लोगों में प्रशासन का डर खतम हो गया है वहीं कोरोना का डर भी खत्म हो गया है, जिसके चलते रोज़ाना सैंकड़ों की नए कोरोना पाज़िटिव मामले आ रहे है।