जालंधर में कोरोना ने धारा रौद्र रूप, 300 से ज्यादा नए मामले

जालंधर में कोरोना ने धारा रौद्र रूप, 300 से ज्यादा नए मामले

कोरोना ने जब से पंजाब में दोबारा से पैर पसारने शुरू किए है, तभी से जालंधर जिले में कोरोना के पाज़िटिव मामले लगातार बढ़ते ही ज़ा रहे है। रविवार को भी जालंधर में कोरोना ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। 

 

रविवार को जालंधर में कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले सामने आए है, इसके साथ ही सात ईलाज़धीन कोरोना पाजिटिव मरीज़ों के दम तोड़ने की भी सूचना है। कोरोना के रोज़ाना बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन भी चिंतित नज़र आ रहा है, लेकिन बात की जाए आम जनता की तो आम जनता कोरोना से कुछ बेखौफ सी नज़र आ रही है । जिसके चलते सोशल डिस्टेंस और मास्क को भी जनता द्वारा मात्र पुलिस से बचने के लिए अपनाया जा रहा है, जहां पुलिस नहीं वहां इन दोनों ही चीज़ों को ध्यान नही रखा जा रहा है।