जालंधर के युवक की पी जी आई में मौत, करोना

जालंधर के युवक की पी जी आई में मौत, करोना

पंजाब के जालंधर शहर से करोना को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आई है जहां के 29 वर्षीय युवक की करोना के कारण मौत हो गई है। जिसके चलते पंजाब में करोना से मौतों की संख्या 26 तो जालंधर में पांच हो गई है। इसके साथ ही जालंधर के प्रसिद्व श्री गुरू नानक मिशन अस्पताल का सुपरवाईज़र की रिर्पोट भी करोना पाजिटिव आई है, जिस से अस्पताल के साथ साथ पूरे ईलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के  काजी मोहल्ला के रहने वाले नरेश कुमार (29)  जोकि किडनी की समस्या के चलते पीजीआई में दाखिल था, जहां उसकी रिर्पोट करोना पाजिटिव भी आ गई थी और आज़ उसकी मौत हो गई है। इसके साथ ही जालंधर के प्रसिद्व श्री गुरू नानक हस्पताल के सुपरवाईज़र स्तर के एक अधिकारी की रिर्पोट करोना पाजिटिव आई है। जिस से हस्पताल में हड़कंप सा मच गया है, क्योंकि कुछ करोना पाजिटिव आए मरीज़ इस हस्पताल में ईलाज़ भी करवा चुके है ।

 

 

जालंधर के युवक की करोना से मौत की खबर की वीडियो देखनें के लिए क्लिक करें

 

https://youtu.be/y88ASOEpPoo