जालंधर में फिर से करोना बिग ब्लास्ट, नौ नए मामले आए सामने

जालंधर में फिर से करोना बिग ब्लास्ट, नौ नए मामले आए सामने

जालंधर प्रदीप शर्मा नोनू

 

पिछले एक महीने से पूरे पंजाब में दहशत फैलाने वाले करोना वायरस का आतंक पंजाब के जालंधर शहर में रूकने का नाम नही ले रहा है।

 

जालंधर में रविवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में दहशत सी फैल गई है। आज़ के मामलों में तीन राज नगर के, दो राजा गार्डन के हैं। बाकी चार लोग किस इलाके के हैं, इस संबंधी अभी पता नही चल पाया है। जिसके बाद अब जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हो गई है। हालांकि शहर में आज 222 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। लेकिन पाजिटिव आने वाले मामलों की दहशत अभी भी बरकरार है।

 

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें