पठानकोट में बड़ा हादसा, सेना का हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो रणजीत सागर डैम में गिरा

हेलीकाप्टर के दोनों ही पायलट सुरक्षित, राहत कार्यों में जुटी टीमें

पठानकोट में बड़ा हादसा, सेना का हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो रणजीत सागर डैम में गिरा

पंजाब के पठानकोट से बड़ी खबर सामने आइ है जहां के रणजीत सागर डैम ईलाके में मंगलवार को सेना का एक हेलीकाप्टर कुछ तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसमान में गोते लगाता हुआ हेलीकाप्टर सीधे रणजीत सागर बांध में उतर गया। जिसके बाद देखते ही देखते हेलीकॉप्टर झील में समा गया।

वहीं दुर्घटना के बाद यह जानकारी सामने आई है कि रंजीत सागर बांध में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलीकाप्टर एएलएच ध्रव के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि एडवांस लाइट हेलीकाप्टर को लेकर दोनों पायलट ने पठानकोट (पंजाब) में स्थित ममून कैंट से उड़ान भरी थी कुछ ही दूरी पर जाकर उसमें कोई तकनीकी दिक्कत पेश आ गई और हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर रणजीत सागर बांध में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हेलीकाप्टर नीची उड़ान भर रहा था। पर तकनीकी दिक्कत आने के बाद असंतुलित होकर यह हेलीकाप्टर झील में उतर गया। झील किनारे एक चरवाहे ने बताया कि यह हादसा साढ़े दस बजे के करीब पेश आया।