हिमाचल में मानसून के साथ ही शुरू हुआ तबाही का मंजर, भखसूनाथ में बादल फटने से मची तबाही, देखें

बादल फटने से नाले ने धारा नदी का रूप, गत्ते की तरह बही गाड़ियां

धर्मशाला : एक ओर जहां पूरे पंजाब में लोग बारिष की आस लगाए हुए है और रोज़ाना ही भगवान से प्राथना कर रहे है कि हे मेघा जरा जम के बरस वहीं हिमाचल में आज़ मानसून की शुरूआत में ही मेघा ने रौद्र रूप धारण कर लिया।

सोमवार सुबह धर्मशाला के पर्यटन स्थल भखसूनाथ में अचानक बादल फटने से बाढ़ सी आ गई और देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने एक नदी का रूप ले लिया। इस नाले का यह रूप ऐसा था कि इस बाढ़ में कई वाहन बह गए। नाले में वाहन इस तरह तैरते हुए दिखाई दे रहे थे जैसे कोई खिलौने हों।

 

भाख्सूनाथ में हुई इस तबाही की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है पानी का तेज बहाव गाड़ी को बहाते हुए ले जा रह हैं हिमाचल के कई जिलों में कल रात से बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से यहां के लोग भी गर्मी से बेहाल थे। हालांकि आज लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं।