कनाडा से आने वालों के लिए राहत भरी खबर, करीब दो महीने बाद भारत ने किया यह काम

खालिस्तानी स्र्पोट की वज़ह से आई थी दरार

कनाडा से आने वालों के लिए राहत भरी खबर, करीब दो महीने बाद भारत ने किया यह काम

करीब दो महीने पहले भारत और कनाडा के बीच में खालिस्तानी स्पोर्ट को लेकर आई दरार कम होती हुई दिखाई दे रही है। जिसके चलते ही भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला भी लिया है। जोकि कनाडा से भारत आने वालों के लिए एक बड़ी खबर है।

 

कारण कि भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस फिर से शुरू कर दी । सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।  भारत ने करीब दो महीने के विराम के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवा बहाल कर दी है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 

गौर हो कि सितंबर महीने में भारत और कनाडा के रिश्तों में उस समय तनाव पैदा हो गया था जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।