बीते कल से धरने पर बैठे किसानों के लिए पंजाब के CM Bhagwant मान का Tweet

कहा लोगों की मजबूरी को भी ध्यान में रखें

बीते कल से धरने पर बैठे किसानों के लिए पंजाब के CM Bhagwant मान का Tweet

बीते कल से जालंधर दिल्ली हाईवे पर धरना प्रर्दशन कर रहे किसानों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने Tweet किया है CM मान ने ट्वीट कर किसान जत्थेबंदियों से कहा कि '' मेरी किसान यूनियनों से विनती है कि हर बात पर सड़कें रोक कर आम लोगों को अपने खिलाफ न करो... सरकार से बात करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सचिवालय, कृषि मंत्री का दफ्तर और मेरा दफ्तर व घर है... न की सड़कें... अगर सही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं कि जब आपको धरने के लिए लोग नहीं मिलेंगे... लोगों की भावनाएं समझो।''  

 

गौर हो कि बीते कल से गन्ने के मूल्य और बकाया राशि को लेकर किसानों द्वारा धन्नोवाली के पास नेशनल हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया गया है। इस धरने के कारण हजारों लोग जाम में फंसे रहे। मरीजों को लेकर जाने वाली एम्बूलैंसें भी जाम में फंसी रहीं। बसों में जाने वाले यात्रियों को लगे जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि बसें भी अड्डे से बाहर नहीं निकल सकीं। फगवाड़ा की तरफ जाने वाले लोगों को कैंट रोड से निकल कर जाना पड़ा लेकिन आगे जाकर वह फिर जाम में फंस गए। जाम के कारण लोगों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा है।