छह हज़ार करोड़ के ड्रग मामले में दो कांग्रेसी व एक पूर्व अकाली नेता पर आरोप तय

छह हज़ार करोड़ के ड्रग मामले में दो कांग्रेसी व एक पूर्व अकाली नेता पर आरोप तय

छह हजार करोड़ के ड्रग्स रैकेट में घिरे पूर्व जेल मंत्री रहे सरवन सिंह फिल्लौर, उनके बेटे दमनवीर सिंह फिल्लौर और पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र समेत 12 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। सभी आरोपियों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए एक्ट) के तहत मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में आठ कंपनियों को भी नामजद किया गया है। सभी लोग मनी लांडरिंग केस में आरोपी हैं जिन्होंने पंजाब पुलिस के डिसमिस डीएसपी जगदीश भोला से मिलकर सिंथैटिक ड्रग तस्करी से करोड़ों रुपए इकटठे किए थे। इंफोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ED) द्वारा गत वर्ष आरोपियों खिलाफ CBI की अदालत में मनी लांडरिंग एक्ट के तहत चालान पेश कर दिया था। ED द्वारा पेश किए गए चालान में बताया गया था कि उक्त आरोपियों ने ड्रग तस्करी से बनाए। इन पैसों से से खुद तथा अपनी कंपनियों के पार्टनरों के माध्यम से चल व अचल जायदाद बनाई और कंपनियों में पैसा लगाया।