पंजाब में मंगलवार को बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में 67 मौतें तो इतने मामले

पंजाब में मंगलवार को बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में 67 मौतें तो इतने मामले

पंजाब में Curfew और दुकानें खोलने के समय में मिली ढील के बावजूद मंगलवार को कोरोना की रफ्तार पंजाब में बेकाबू रही है। मंलगवार को पंजाब में 24 घंटो के दौरान 67 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की मौत हुई है ।

 

सेहत  विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार इस प्रकार राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1990 तक पहुंच गयी ।

 

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 1964 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक पाजिटिव मरीजों की संख्या 67 हजार से अधिक हो गयी है। जिनमें मुख्य तौर पर लुधियाना, जालंधर, अमृत्सर और होशियारपुर शामिल है। लुधियाना में आज़ 337 नए मामले आए है तो जालंधर में 261 नए मामले आए है। अमृत्सर में 230 तो होशियारपुर में 102 लोगों की रिर्पोट पाज़िटिव आई है।